चाय बागान की महिलाओं के बीच दूध और विटामिन की गोलियां वितरित
चाय बागान की महिलाओं के बीच दूध और विटामिन की गोलियां वितरित

चाय बागान की महिलाओं के बीच दूध और विटामिन की गोलियां वितरित

सिलीगुड़ी, 03 सितंबर (हि. स.)। कोरोना के बीच रुक -रुक कर लगाई जा रही लॉक डाउन चाय बागानों की महिलाओं को काफी दिक्क्तों का सामना करना पर रहा है। इसे देखते हुए प्रधाननगर सेवा केंद्र ने एक अनोखी पहल की है। बुधवार को फूलबाड़ी टी स्टेट तथा थानझोड़ा चाय बागान क्षेत्र के नवजात शिशुओं की माँ और निः शक्त महिलाओं के बीच प्रधाननगर सेवा केंद्र ने विटामिन की टेबलेट व खाद्य सामग्रियां वितरित की। सेवा केंद्र की ओर से बताया गया है कि आज फूलबाड़ी टी स्टेट तथा थानझोड़ा चाय बागान क्षेत्रों के लगभग सैकड़ों नवजात शिशुओं की माँ और निः शक्त महिलाओं के बीच सैनिटाइज़र, विटामिन सी, पिरोन और मल्टी विटामिन दवाओं का वितरण किया गया। वही इसके साथ - साथ एक किलो चना, एक किलो दाल, 500 ग्राम दूध, 500 ग्राम सोयाबीन, एक किलो सरसों का तेल भी सभी को दिए गए। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in