चाय बागान कर्मियों ने किया प्रदर्शन
चाय बागान कर्मियों ने किया प्रदर्शन

चाय बागान कर्मियों ने किया प्रदर्शन

मांगें पूरी न होने पर 22 से 24 सितम्बर को रखेंगे तीन घंटे काम बंद जलपाईगुड़ी, 18 सितम्बर (हि.स.)। अपनी कई मांगों को लेकर चाय बागान कर्मियों ने शुक्रवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। "स्टाफ एण्ड सब स्टाफ ज्वांइट कमेटी के नेतृत्व शुक्रवार को मेटेली ब्लाक के सनगाक्षी, चाय बागान, मेटेली, बड़दीघि, आईभिल, तराई, डुआर्स सहित अन्य चाय बागानों के कर्मियों ने काम बन्द कर प्रदर्शन किया। इन चाय बागानों के कर्मियों की मांग है कि कर्मियों को उचित मजदूरी दी जाए, कर्मियों की कार्यकाल 60 वर्ष किया जाए और खाली पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा भी कई अन्य मांगें को लेकर कर्मियों ने करके प्रदर्शन किया। आंदोलनकारियों का प्रदर्शन शुक्रवार सुबह करीब तीन घंटे तक चला। इससे पूर्व "स्टाफ एण्ड सब स्टाफ ज्वांइट कमेटी ने बैठक कर निर्णय किया था कि शनिवार, रविवार और सोमवार को भी आंदोलन किया जायेगा। यदि चाय बागान प्रबंधन उचित निर्णय नहीं लेेते हैं तो 22 से 24 सितम्बर को तीन-तीन घण्टे काम बन्द कर हड़ताल की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in