कोलकाता : दुर्गा पूजा के दौरान इस साल रातभर नहीं चलेंगी मेट्रो
कोलकाता : दुर्गा पूजा के दौरान इस साल रातभर नहीं चलेंगी मेट्रो

कोलकाता : दुर्गा पूजा के दौरान इस साल रातभर नहीं चलेंगी मेट्रो

कोलकाता, 14 अक्टूबर (हि.स.)। इस साल दुर्गा पूजा के दौरान मेट्रो रातभर नहीं चलेंगी। यह निर्णय मेट्रो प्रबंधन ने निर्णय लिया है। लेकिन मेट्रो की संख्या और समय अवधि बढ़ाई जा रही है। मेट्रो के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हम लोग कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञाें ने पूजा के बाद कोरोना मामलों में वृद्धि की आशंका जताई है। इसलिए हमने इस साल रात के दौरान मेट्रो ट्रेनें नहीं चलाने का फैसला किया है। हालांकि अगले एक सप्ताह में मेट्रो ट्रेनों की संख्या और सेवा समय बढ़ा दिया जाएगा। विभिन्न स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण योजनाओं के अलावा रैक के रखरखाव, पेपर टिकट जारी करने और पेम्फलेट पत्रक वितरण शामिल हैं। मेट्रो के सूत्रों के मुताबिक इस साल पूजा के लिए कोई अलग से रूपरेखा नहीं बनाई गयी है। मेट्रो की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने बताया कि लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो सेवा बढ़ाने के लिए विचार किया जा रहा है। पूजा में समय को लगभग एक घंटे बढ़ाना चाहते हैं। उन्होेंने बताया कि पिछले वर्षों में दुर्गा पूजा के दौरान शुरू के के चार दिनों में रात 8.30 बजे और 1 बजे तक लोगों की भारी भीड़ मेट्रो में सफर करते हैं। 14 सितम्बर को जब मेट्रो सेवाएं फिर से शुरू हुईं, तो दैनिक ट्रेनों की संख्या 110 थी और अंतिम ट्रेनें शाम 7 बजे टर्मिनल स्टेशनों से चलती थीं। इसके बाद मेट्रों की संख्या में वृद्धि हुई है और समय को एक से अधिक बार बढ़ाया गया है। मेट्रो प्राधिकरण सोमवार से शनिवार तक 146 ट्रेनें चला रहा है। अंतिम ट्रेनें अब 8.30 बजे टर्मिनल स्टेशनों को छोड़ती हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्यौहार दुर्गा पूजा का आगाज हो चुका है। 16 अक्टूबर से नवरात्र की पूजा अर्चना शुरू हो जाएगी। इस दौरान राजधानी कोलकाता और आसपास के क्षेत्रों में पूजा देखने के लिए लाखों लोग घरों से निकलते हैं। इनके लिए सड़क पर यातायात का सबसे पसंदीदा जरिया मेट्रो होता है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in