कृषि बिल के खिलाफ युवा तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी के कई स्थानों पर निकाली विरोध रैली

कृषि बिल के खिलाफ युवा तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी के कई स्थानों पर निकाली विरोध रैली
कृषि बिल के खिलाफ युवा तृणमूल कांग्रेस ने सिलीगुड़ी के कई स्थानों पर निकाली विरोध रैली

सिलीगुड़ी, 25 सितम्बर (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित कृषि बिल के खिलाफ पूरे पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कर्म में शुक्रवार को सिलीगुड़ी में भी कई स्थानों पर युवा तृणमूल कांग्रेस के तरफ से कृषि बिल के खिलाफ रैलियां निकाली गई। दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस बाघाजतीन पार्क से एक विशाल रैली निकाली, जो एयरव्यू मोड़ आकर समाप्त हुई। रैली में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार एवं दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कुंतल राय के साथ युवा तृणमूल कांग्रेस के नेता व सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। पर्यटन मंत्री गौतम देव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि किसान विरोधी बिल के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे राज्य में आंदोलन चल रहा है। इसके साथ उन्होंने तत्काल सरकार से कृषि बिल वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों को अंधकार में धकेल देगा ये उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है | दूसरी तरफ नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से विरोध रैली निकाली गई। यह रैली नक्सलबाड़ी के विभिन्न इलाकों की परिक्रमा की। इस दौरान नक्सलबाड़ी प्रखंड -2 तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष पृथविस राय, प्रखंड -2 युवा अध्यक्ष अरुण घोष, विराज सरकार, वीरेन सरकार, सत्यनारायण गोस्वामी अंचलों के युवा अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। खोरीबाड़ी तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से भी कृषि बिल के खिलाफ पार्टी कार्यालय से खोरीबाड़ी बाजार तक एक रैली निकाली गई। रैली में खोरीबाड़ी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष हीरणमय राय, प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह, डुदुलाल दास सहित चारों अंचलों के युवा अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in