किसान बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरी तृणमूल
किसान बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरी तृणमूल

किसान बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरी तृणमूल

कोलकाता, 22 सितंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने हाल ही में पारित किसान बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन शुरू कर दिया है। एक दिन पहले ही सीएम ममता बनर्जी ने आंदोलन का आह्वान किया था। उसके बाद मंगलवार को कोलकाता के महात्मा गांधी की मूर्ति के पास तृणमूल नेता और कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। तृणमूल महिला मोर्चा की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका नेतृत्व मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने किया है। गांधी मूर्ति के पास तृणमूल नेताओं ने धरना भी दिया। सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक यह विरोध प्रदर्शन चलेगा। उधर, बांकुड़ा जिले के गंगाजलघाटी इलाके में तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस बिल को लेकर काफी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन गंगाजलघाटी ब्लॉक के अध्यक्ष इन्द्रजीत कर्मकार एवं ब्लॉक सचिव निमाई माझी के नेतृत्व में किया गया। इसके अलावा बांकुरा जिले में कई जगहों पर तृणमूल कांग्रेस की ओर से पथावरोध किया गया। उल्लेखनीय है कि उच्च सदन में किसान बिल को पारित कर दिया गया है। इस दौरान बिल की प्रति फाड़ने के आरोप में तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन समेत आठ सांसदों को निलंबित किया गया था जिसके खिलाफ ममता ने नाराजगी जाहिर कीमत थी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in