किन्नर ने कोलकाता पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, जांच के आदेश
किन्नर ने कोलकाता पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, जांच के आदेश

किन्नर ने कोलकाता पुलिस पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, जांच के आदेश

कोलकाता, 22 सितम्बर (हि.स.)। राजधानी कोलकाता के मध्य सेंट्रल एवेन्यू में पुलिस के जवान पर किन्नर और उसकी महिला मित्र के साथ मारपीट तथा अभद्रता करने का मामला दर्ज किया है। घटना सोमवार देर रात की है। पीड़ित ने बउबाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। मंगलवार को पूरा मामला संज्ञान में आने पर आला अधिकारियों ने जांच के आदेश दिये हैं। बताया गया है कि किन्नर अपनी एक महिला मित्र के साथ टैक्सी में बैठ कर बात कर रहा था, तभी वहां पहुंचे पुलिसकर्मी ने उसे गाली गलौज देना शुरू कर दिया। दोनों ने पुलिसकर्मी से विरोध जताया इस पर पुलिस जवान ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद किन्नर ने डायल 100 पर फोन कर पुलिस को इस बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंची बउबाजार थाने की पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। बताया गया है कि जिस पुलिसकर्मी ने इन दोनों के साथ अभद्रता की है वह ट्रैफिक विभाग का एडिशनल प्रभारी है। मंगलवार को अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और कथित अभद्रता और मारपीट की घटना के जांच के आदेश दिये हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी 00-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in