कन्हाईपुर ग्राम पंचायत में तेजी से घटी कोरोना मरीजों की संख्या, पंचायत गंभीर
कन्हाईपुर ग्राम पंचायत में तेजी से घटी कोरोना मरीजों की संख्या, पंचायत गंभीर

कन्हाईपुर ग्राम पंचायत में तेजी से घटी कोरोना मरीजों की संख्या, पंचायत गंभीर

कल से शुरू होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट उत्तरपाड़ा, 07 अगस्त (हि. स.)। हुगली जिले के कोननगर कन्हाईपुर ग्राम पंचायत में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या घटी है। शुक्रवार शाम कन्हाईपुर ग्राम पंचायत के प्रधान अच्छेलाल यादव ने बताया कि अब तक कन्हाईपुर इलाके में 78 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें एक वृद्ध की मौत हो गई थी। इसके अलावा अब तक 61 लोग ठीक होकर अपने घर वापस आ चुके हैं। आठ लोग आज ही अपने घर वापस आ जाएंगे। अब सिर्फ आठ लोग ही पंचायत इलाके में कोरोना संक्रमित बच गए हैं। पंचायत प्रधान ने बताया कि उनके अनुरोध पर जिलाधिकारी ने इलाके में लॉक डाउन की अनुमति दी थी। उसका सकारात्मक प्रभाव कन्हाईपुर ग्राम पंचायत में देखने को मिल रहा है। हालांकि कन्हाईपुर ग्राम पंचायत में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से घटी है। लेकिन पंचायत प्रधान इसे हल्के में कतई नहीं ले रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राज्य के पंचायतों में स्वाब संग्रह करने वाला सबसे पहला पंचायत कन्हाईपुर ग्राम पंचायत था और शनिवार से कन्हाईपुर ग्राम पंचायत रैपिड एंटीजन टेस्ट भी शुरू करने जा रहा है। हिंदुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in