उत्तर बंगाल में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात
उत्तर बंगाल में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात

उत्तर बंगाल में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात

सिलीगुड़ी, 23 सितम्बर (हि. स.)। उत्तर बंगाल के जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। लगातार बारिश से जनजीवन बेहाल है। इसका सबसे ज्यादा असर कूचबिहार व जलपाईगुड़ी जिले में देखने को मिला है। इन जिलों में कई जगहों पर पानी लोगों के घरों में घुस गया हैं। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार कूचबिहार जिले के 20 वार्डों में से ज्यादातर वार्ड पानी में डूब गया है। शहर के राजबाड़ी, मिनी बस स्टैंड, ओल्ड पोस्ट ऑफिस पाड़ा, मांटू दासगुप्ता पल्ली, सुभाषपल्ली, न्यू टाउन, कलाबागान, साहित्य सभा से लेकर शहर के कई इलाके जनमग्न है। वहीं, जलपाईगुड़ी जिले के 25 नंबर वार्ड पूरी तरह जलमग्न है। बताया जा रहा है कि यहां लगभग 400-500 घर पूरी तरह पानी में समा चुका है। हालांकि प्रशासन ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी के कारण कई गांवों में पानी भर गया है। दूसरी तरफ सिलीगुड़ी-सिक्किम राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर भू-स्खलन के कारण एक बार फिर यातायात बाधित है। हालाकिं मालवा हटाने का कार्य चल रहा है लेकिन बारिश इसमें खलल डाल रही है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in