उच्च माध्यमिक में जिले के हिंदी विद्यालयों का उम्दा प्रदर्शन
उच्च माध्यमिक में जिले के हिंदी विद्यालयों का उम्दा प्रदर्शन

उच्च माध्यमिक में जिले के हिंदी विद्यालयों का उम्दा प्रदर्शन

हुगली, 31 जुलाई (हि. स.)। हुगली जिले के हिंदी विद्यालयों ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उच्च माध्यमिक परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन किया है। शुक्रवार को जिले के हिंदी विद्यालयों में उच्च माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट वितरित किया गया। जिले के प्रतिष्ठित हिंदी विद्यालय रिसड़ा विद्यापीठ हाई स्कूल के प्रधानाचार्य पी. के. तिवारी ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस बार बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। रिसड़ा विद्यापीठ हाई स्कूल से उच्च माध्यमिक परीक्षा में इस बार कुल 250 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिनमें 244 छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इस वर्ष विद्यालय का रिजल्ट 98 प्रतिशत हुआ है। सनोबर आफरीन 461 अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम रही हैं जबकि अंजली कुमारी प्रसाद 458 अंकों के साथ विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहीं। विद्यालय में तृतीय स्थान पर सोमनाथ और प्रिया साव 457 अंकों के साथ रहे। वहीं बैंडल महात्मा गांधी हिन्दी विद्यालय (एच. एस.) के प्रधानाध्यापक विजय प्रसाद ने बताया कि विद्यालय के कला विभाग से 222 विद्यार्थियों में 182 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्रिया कुमारी ने 427 अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया हैै। अनिकेत कुमार यादव ने 416 अंकों के साथ द्वितीय स्थान और रश्मि महतो 407 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in