इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस बनाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध
इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस बनाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस बनाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध

सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (हि. स.)। दार्जिलिंग जिले में कोरोना वायरस को फैलते जाल को देखते हुए कई स्थानों पर सेफ हाउस बनाया जा रहा है। वहीं सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस बनाने का स्थानीय लोगों ने गुरुवार को जमकर विरोध किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह परिसर पूरी तरह आवासीय है, बुजुर्ग और बच्चों की गतिविधियां हैं लोग इसी परिसर में परिवार के साथ रहते हैं। ऐसे में इंडोर स्टेडियम को किसी भी हालत में सेफ हाउस नहीं बनाने दिया जाएगा। स्थनीय लोगों के हंगाम को देखते हुए इंडोर स्टेडियम इलाके में भारी पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं स्थानीय लोगों की नाराजगी की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी एसडीओ सुमंत सहाय घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद परिस्थिति को देखते हुए सुमंत सहाय ने स्थानीय लोगों से बात की। वहीं एसडीओ सुमंत सहाय ने कहा कि सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में सभी बुनियादी ढांचे व सुरक्षा के साथ 100 बेडों का सेफ हाउस बनाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in