अधीर ने गुप्तेश्वर पांडे की भूमिका पर उठाए सवाल, सुशांत मामले में नीतीश को घेरा
अधीर ने गुप्तेश्वर पांडे की भूमिका पर उठाए सवाल, सुशांत मामले में नीतीश को घेरा

अधीर ने गुप्तेश्वर पांडे की भूमिका पर उठाए सवाल, सुशांत मामले में नीतीश को घेरा

कोलकाता, 28 सितम्बर (हि. स.)। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बिहार के पूर्व डीजीपी आईपीएस गुप्तेश्वर पांडे के जदयू में शामिल होने को लेकर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने पांडे की भूमिका को लेकर भी कई सवाल पूछे हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि आखिरकार बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच की प्रगति कितनी हुई है? सोमवार को अधीर रंजन चौधरी ने ट्वीट किया कि दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत जो हमारे बीच नहीं हैं। उनकी मौत की जांच के नाम पर जिन्होंने राजनीतिक खेल खेला है उन्हें बिहार चुनाव में टिकट देकर पुरस्कृत किया जा रहा है। इसके साथ ही बिहार चुनाव के समय रिया चक्रवर्ती और उसका परिवार बिहार के राजनीतिक भंवर का शिकार हुए हैं। सुशांत सिंह राजपूत का शोक संतप्त परिवार और देशभर के लाखों लोग यह जानने के लिए अभी तक उम्मीद लगाए बैठे हैं कि असली अपराधी कौन था। अपने तीसरे ट्वीट में अधीर ने पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे पर सवाल खड़ा करते हुए पूछा कि बिहार के नए रोबिनहुड गुप्तेश्वर पांडे से बिहार के लोग जानना चाहते हैं कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय कहां हैं? अपने ट्वीट में नीतीश कुमार को टैग करते हुए चौधरी ने यह भी पूछा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि आखिर मामले की जांच की प्रगति कितनी हुई है? इस बारे में नीतीश कुमार जी को जवाब देना जरूरी है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in