अटल बिहारी वाजपेई को ममता ने दी श्रद्धांजलि
अटल बिहारी वाजपेई को ममता ने दी श्रद्धांजलि

अटल बिहारी वाजपेई को ममता ने दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 16 अगस्त (हि. स.)। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को पुण्यतिथि के मौके पर याद कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रद्धांजलि दी है। रविवार को सीएम ने ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के महानतम सपूतों में से एक अटल बिहारी वाजपेई को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर याद कर श्रद्धांजलि दे रही हूं। उनको लेकर मेरे जेहन में कई सुखद यादें हैं जो हमेशा पथ प्रदर्शित करने वाली हैं। अटल बिहारी वाजपेइ का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। वह भारत के दसवें प्रधानमंत्री थे। वे पहले 16 मई से एक जून 1996 तक, तथा फिर 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे। वे हिन्दी कवि, पत्रकार एवं एक प्रखर वक्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में एक थे, और 1968 से 1973 तक उसके अध्यक्ष भी रहे। उन्होंने लम्बे समय तक राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और वीर अर्जुन आदि राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत अनेक पत्र-पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। 16 अगस्त 2018 को उनका निधन हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in