Youth Congress submits memorandum to SDO on demand for jam-free city
Youth Congress submits memorandum to SDO on demand for jam-free city

शहर को जाममुक्त की मांग पर युवा कांग्रेस ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी, 06 जनवरी (हि. स.)। दिनों दिन शहर में यातायात समस्या बढ़ने से चिंतित सिलीगुड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस ने बुधवार को सिलीगुड़ी के एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है। एक रैली के माध्यम से सिलीगुड़ी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सायन घोष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सायन घोष ने कहा कि शहर में यातायत समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। मूलतः शहर के हिलकार्ड रोड, विधान रोड, सेवक रोड के साथ-साथ झंकार मोड़ में सुबह से लेकर शाम तक जाम की समस्या देखी जा रही है। जिसके कारण आम लोगों को समस्या में पड़ना पड़ता है। अक्सर देखा जाता है कि यातायत जाम के कारण एंबुलेंस लंबे समय तक जाम में फंसी रहती हैं। यदि जाम की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वालों दिनों स्थिति और विकट हो सकती है। इसलिए यातायात सुचारु रखने के लिए यातायात गार्ड की संख्या बढ़ाने समेत सरकारी जमीन को दखल मुक्त की मांग पर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in