whatever-the-cbi-puts-nothing-is-going-to-happen-abhishek-banerjee
whatever-the-cbi-puts-nothing-is-going-to-happen-abhishek-banerjee

जितना भी सीबीआई लगा लो, कुछ होने वाला नहीं है : अभिषेक बनर्जी

कोलकाता, 25 फरवरी (हि.स.)। उत्तर 24 परगना के शरणार्थी मतुआ बहुल क्षेत्र ठाकुरनगर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा के जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को जनसभा की है। इस दौरान पत्नी रूजीरा बनर्जी से कोयला तस्करी के मामले में संदिग्ध संलिप्तता को लेकर सीबीआई पूछताछ पर उन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुए चुनौती दी। बनर्जी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे जितना भी सीबीआई कोई लगा लें लेकिन उनका कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है। मतुआ की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सीबीआई , ईडी , इनकम टैक्स जो लगाना है, लगा दो। आपकी जिद है कि बाहर से बंगाल को दखल करेंगे, तो हमारी जिद है कि बंगाल से बाहरी को विदा देंगे। गला घोंट देंगे, तो उससे भी ‘जय बांग्ला’ निकलेगा। उन्होंने कहा, "हम अपना स्वाभिमान नहीं बेचते। हमारा मेरुदंड मजबूत है। क्षमता है, जो करना है, कर दें, जवाब चुनाव के माध्यम से जनता से द देगी।" अभिषेक ने कहा कि सोनार बांग्ला बांग्लादेश का स्लोगन है। उन्होंने सवाल किया कि ‘सोनार भारत, सोनार गुजरात क्यों नहीं हुआ है? उन्होंने कहा कि बंगाल और ममता बनर्जी को झुका नहीं पाएंगे। उल्लेखनीय है कि हाल में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी और उनकी साली मेनका गंभीर से सीबीआई ने कोयला तस्करी के मामले में पूछताछ की थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in