West Bengal: Now there will be corruption, investigation in distribution of allowance of priests
West Bengal: Now there will be corruption, investigation in distribution of allowance of priests

पश्चिम बंगालः अब पुरोहितों के भत्ता वितरण में भी भ्रष्टाचार, जांच होगी

कोलकाता, 30 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी पर एक के बाद एक भ्रष्टाचार के लग रहे आरोपों के बीच एक और मुश्किल सामने आई है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपनी हिंदू विरोधी छवि सुधारने के लिए राज्य के पुरोहितों को भत्ता देने का आश्वासन दिया था। अब आरोप लग रहे हैं कि भत्ता वितरण में भी व्यापक भ्रष्टाचार हुआ। पुरोहितों के भत्ता के नाम पर केवल सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खाते में रुपये ट्रांसफर किए गए। भारतीय जनता पार्टी ने इसे लेकर बंगाल सरकार को घेरने की तैयारियां शुरू कर दी है। मालदा में पुरोहितों ने एकदिन पहले ही विरोध प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि फॉर्म भरने के बावजूद भत्ता मिल नहीं रहा। संबंधित विभाग से संपर्क करने पर कहा जा रहा है कि स्थानीय तृणमूल नेता के पास जाइए और पार्टी ज्वाइन करिए। इसके बाद नाराज पुरोहितों ने मालदा जिला अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है। मालदा के जिलाधिकारी ने बताया है कि भत्ता वितरण में भ्रष्टाचार की शिकायत मिली है। इसकी जांच होगी। मालदा जिला के भाजपा नेता भूपेश अग्रवाल ने कहा कि ममता बनर्जी की पूरी सरकार चीटिंगबाजों की सरकार है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in