water-level-started-rising-due-to-continuous-rain-in-bengal-coastal-residents-in-trouble-again-after-cyclone
water-level-started-rising-due-to-continuous-rain-in-bengal-coastal-residents-in-trouble-again-after-cyclone

बंगाल में लगातार बारिश से बढ़ने लगा जलस्तर, चक्रवात के बाद फिर संकट में तटीय निवासी

कोलकाता, 09 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पिछले चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। खासकर उत्तर 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पूर्व बर्दवान और आसपास के क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। बुधवार सुबह से ही इन इलाकों में लगातार बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि समुद्र तट पर बने निम्न दबाव की वजह से यह बारिश लगातार हो रही है। 26 मई को ही इन इलाकों में घातक तूफान यास ने तांडव मचाया था जिसकी वजह से समुद्र का पानी रिहायशी क्षेत्रों में घुस गया था। लगातार बारिश भी हुई थी जिसके कारण बढ़ा हुआ जलस्तर अभी भी जस का तस है। इसके अलावा पिछले तीन-चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने इन इलाकों में निवासियों का जनजीवन बदहाल बना दिया है। राज्य सरकार ने गत छह जून को सभी जिलाधिकारियों के नाम एक अलर्ट जारी किया था जिसमें प्री मानसून बारिश के बारे में चेतावनी दी गई थी और नदी समुद्र तथा अन्य जगहों पर बांधों को मजबूत करने के आदेश दिए गए थे। साथ ही जिलाधिकारियों को किसी भी तरह के हालात से निपटने की चेतावनी भी पहले से ही दे दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in