voters-from-two-places-are-shubhendu-officer-trinamool-demands-action
voters-from-two-places-are-shubhendu-officer-trinamool-demands-action

दो जगहों से मतदाता हैं शुभेंदु अधिकारी, तृणमूल ने की कार्रवाई की मांग

कोलकाता, 17 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम और हल्दिया दो जगहों से मतदाता हैं। इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को पार्टी ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है और दावा किया है कि हाल ही में शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम से मतदाता बने हैं लेकिन हल्दिया में उनका पहले से मतदाता के तौर पर नाम सूचीबद्ध है। इसीलिए उनके नाम को नंदीग्राम से काटा जाना चाहिए और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी होनी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने नंदीग्राम के चुनाव पंजीकरण अधिकारी को दिए पत्र में आरोप लगाया है कि इस बारे में अधिकारी ने आयोग को जानकारी नहीं दी इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। डेरेक ओ ब्रायन ने कहा है कि नंदीग्राम से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर दाखिल नामांकन में शुभेंदु ने अपने आपको नंदीग्राम विधानसभा की मतदाता सूची के पार्ट नंबर 76 के सीरियल नंबर 669 मतदाता बताया है। जबकि हकीकत यह है कि उनका नाम हल्दिया में भी मतदाता के रूप में दर्ज है। इसे लेकर डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि बिना देरी किए शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महज छह महीने से शुभेंदु नंदीग्राम में रह रहे हैं इसीलिए नंदीग्राम से मतदाता नहीं हो सकते। उनका नाम यहां से काटा जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in