vocational-and-professional-branch-students-will-also-get-tab
vocational-and-professional-branch-students-will-also-get-tab

.वोकेशनल और वृत्तिमूलक शाखा के विद्यार्थियों को भी अब मिलेगा टैब

कोलकाता, 14 फरवरी (हि. स.)। टैब-स्मार्टफोन की सुविधा अब राज्य के वोकेशनल व वृत्तिमूलक शाखा के विद्यार्थियों को भी मिलेगी। पर्यवेक्षकों का मानना है कि वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थी आमतौर पर आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों से होते हैं। इसलिए यह सुविधा इन विद्यार्थियों तक पहुंचाना सत्ताधारी पार्टी का एक चुनावी पैंतरा भी हो सकता है। राज्य सरकार की तरफ से उच्च माध्यमिक व मदरसा में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को टैब या स्मार्टफोन खरीदने के लिए अनुदान दिया गया है। हाल ही में वृत्तिमूलक शिक्षा व प्रशिक्षण के एक अधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साल वृत्तिमूलक शाखा के 12वीं श्रेणी जो विद्यार्थी परीक्षा देंगे, उनको टैब अथवा स्मार्टफोन प्रदान करने का कार्य चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले पूरा कर लेना होगा। इसके लिए संबंधित सभी विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट से जुड़े तथ्यों की जल्द जांच करने का आदेश दिया गया है। सूत्रों के अनुसार राज्यभर में ऐसे उपभोक्ताओं की कुल संख्या 70 हजार से 1 लाख के बीच हो सकती है। उल्लेखनीय है कि टैब या स्मार्टफोन खरीदकर प्रत्येक विद्यार्थी को देना संभव नहीं होगा, इसलिए उपभोक्ताओं के बैंक अकाउंट में 10 हजार रूपये राज्य सरकार ने भेजे थे। कारीगरी शिक्षा विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य भर में करीब 2600 वृत्तिमूलक शिक्षा के स्कूल हैं। इनमें से करीब 700 स्कूल 'नेशनल स्किल फ्रेमवर्क' के अधीन हैं। मूख्य तौर पर ऐसे विद्यार्थी जिनमें अधिक मेधा नहीं लेकिन हाथों की कारीगरी बहुत अच्छी आती हो, ऐसे जरुरतमंद परिवारों के विद्यार्थी प्रशिक्षण और शिक्षा के क्षेत्र से बाहर ना निकल जाए, इसे निश्चित करने के लिए ही राज्य में ऐसे स्कूलों को खोला गया है। वृत्तिमूलक शाखा से उच्च माध्यमिक की परीक्षा में सफल होने पर विद्यार्थी आईटीआई अथवा पॉलिटेक्निक में दाखिला ले सकेंगे। उस स्तर पर अच्छा रिजल्ट आने पर विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग में पढ़ने का मौका भी मिल सकता है। कारीगरी शिक्षा विभाग के मंत्री पूर्णेंदु बसु का कहना है कि स्कूलों में वृत्तिमूलक प्रशिक्षण को और संगठित करने की दिशा में ही कार्य किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में टैब या स्मार्टफोन प्रदार करने से विद्यार्थियों को पढ़ने में मदद मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in