violence-continues-after-elections-in-north-24-parganas
violence-continues-after-elections-in-north-24-parganas

उत्तर 24 परगना में चुनाव बाद हिंसा जारी

कोलकाता, 19 अप्रैल (हि. स.)। उत्तर 24 परगना के पानीहटी विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को पांचवें चरण के दौरान मतदान संपन्न हो जाने के दो दिन बाद भी बेलगाम हिंसा का दौर जारी है। आरोप है कि पुलिस हमलावरों से मिली-जुली हुई है और तृणमूल कांग्रेस के संरक्षित अपराधी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं को जानबूझकर टारगेट कर रहे हैं। पानीहटी से भाजपा के उम्मीदवार सन्मय बनर्जी के घर रात 1:30 बजे बमबारी की गई है। आरोप है कि बाइक सवार हमलावरों ने मुंह बांधकर उनके घर में बम फेंके जिसकी वजह से सो रहे लोग काफी डर गए थे। रात भर परिवार का कोई भी सदस्य सो नहीं पाया है। आरोप है कि बार-बार सूचना देने के बावजूद पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंची और सोमवार सुबह तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। सूचना मिलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होने लगे हैं। इधर संभावित संघर्ष को टालने के लिए पुलिस ने सतर्कता तो बढ़ा दी है लेकिन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in