विजयवर्गीय ने ममता पर लगाया केंद्र के पैसे के दुरुपयोग का आरोप
विजयवर्गीय ने ममता पर लगाया केंद्र के पैसे के दुरुपयोग का आरोप

विजयवर्गीय ने ममता पर लगाया केंद्र के पैसे के दुरुपयोग का आरोप

कोलकाता, 27 जुलाई (हि. स.)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा प्रधानमंत्री से कोरोना मुकाबले के लिए राज्य सरकार को आर्थिक मदद व केंद्रीय फंड देने की अपील पर भाजपा ने कटाक्ष किया है। भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता सरकार केंद्र सरकार द्वारा दिये गये पैसे का सर्वाधिक दुरुपयोग किया है और चुनाव वर्ष में उन पैसों को तृणमूल कार्यकर्ताओं में बंदरबाट हुआ है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की तुलना में सर्वाधिक राशि बंगाल सरकार को दी है। इसके तथ्यात्मक आंकड़ों से केंद्रीय गृह मंत्री जी ने सरकार को अवगत भी कराया है। अभी बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फन आया था। उसमें प्रधानमंत्री खुद 24 घंटे के अंदर बंगाल गये थे और अग्रिम राशि के रूप में 1000 करोड़ रुपये दिये थे, लेकिन इस राशि का तृणमूल के कार्यकर्ताओं में बंदरबाट किया गया और उसका अभी तक राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भी नहीं दिया है और भविष्य में कितने पैसे की जरूरत होगी और कैसे उपयोग होगा, इसकी रिपोर्ट भी नहीं दी है। केंद्र सरकार ने किसानों को पांच किलो आनाज बाटंने के लिए दिया था, लेकिन वह भी आज तक नहीं बांटी गयी है। उसमें भी हेराफेरी हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र से सहयोग मांगना और चुनाव के दौरान तृणमूल के कार्यकर्ताओं को पैसे बांटना इसके लिए केंद्र सरकार का उपयोग थोड़े ही होता है। ममता जी पूरी तरह से राजनीतिकरण कर रही हैं। केंद्र सरकार के पैसे का दुरुपयोग कर ही हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि आम जनता के पैसा को कोई मुख्यमंत्री दुरुपयोग करेगा, तो कौन पैसा देगा। पैसे के दुरुपयोग के आरोप में इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in