(अपडेट) बड़ाबाजार के प्लास्टिक गोदाम में लगी भयावह आग
(अपडेट) बड़ाबाजार के प्लास्टिक गोदाम में लगी भयावह आग

(अपडेट) बड़ाबाजार के प्लास्टिक गोदाम में लगी भयावह आग

कोलकाता, 05 जुलाई (हि. स.)। एशिया के सबसे बड़े बाजारों में शामिल कोलकाता के बड़ाबाजार की एक तीन मंजिला इमारत में मौजूद प्लास्टिक गोदाम में रविवार सुबह भयावह आग लग गई। इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसे काबू करने के लिए अग्निशमन विभाग की सात गाड़ियों को करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। कोलकाता पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बड़ाबाजार के कैनिंग स्ट्रीट में मौजूद इमारत में स्थित प्लास्टिक गोदाम से अचानक धुएं का गुबार और आग की लपटें निकलने लगी थीं। इसकी सूचना तुरंत थाने और फायर ब्रिगेड को दी गई। जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन आग तेजी से बढ़ती जा रही थी इसलिए चार और गाड़ियों को मौके पर लाया गया। तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया जा सका है। आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चल सका है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी। हालांकि कारोबारियों का आरोप है कि साजिश में आग लगाई गई है। वैसे भी बड़ा बाजार में अमूमन शनिवार या रविवार को ही आग लगती है क्योंकि इन दोनों दिन पूरे बाजार को बंद रखा जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/मधुप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in