union-home-minister-should-resign-for-him-abhishek-banerjee
union-home-minister-should-resign-for-him-abhishek-banerjee

केंद्रीय गृहमंत्री को उनके लिए इस्तीफा दे देना चाहिए : अभिषेक बनर्जी

तुफानगंज, 08 अप्रैल (हि. स.)। चौथे चरण के मतदान की घंटी बज चुकी है। 10 अप्रैल को कूचबिहार के तुफानगंज में मतदान है। इस बीच गुरुवार को अंतिम चुनाव प्रचार के दौरान अभिषेक बनर्जी ने कूचबिहार में जनसभा की है। जनसभा से अभिषेक ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा। कूचबिहार में आकर, अमित शाह ने दावा किया कि ममता सरकार घुसपैठ को रोक नहीं सकती है। भाजपा वास्तव में सत्ता में आने पर घुसपैठ को रोकेगीी। इसलिए भाााज को वोट देेेकर सत्ता में लाएं। भाजपा नेता की टिप्पणी की आलोचना करते हुए, अभिषेक ने कहा कि सीमा पर बीएसएफ की पहरेदारी है। बीएसएफ केंद्र के अधीन है। इसलिए, यदि बीएसएफ घुसपैठ को रोक नहीं सकता है, तो यह केंद्र की जिम्मेदारी है। अभिषेक बनर्जी ने मांग की है कि केंद्रीय गृहमंत्री को उनके लिए इस्तीफा दे देना चाहिए। युवा तृणमूल अध्यक्ष और सांसद अभिषेक बनर्जी 'स्वास्थ्य कार्ड' को लेकर कहा कि स्वास्थ्य कार्ड बंगाल में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत की कई शर्तें हैं। लेकिन बंगाल का स्वास्थ्य साथी कार्ड बिना किसी शर्त के सभी को दिया जाता है। ममता बनर्जी ने इस स्वास्थ्य कार्ड को परिवार में महिलाओं के नाम पर बंगाल में महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में बनाया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in