union-home-minister-organized-a-mega-road-show-in-support-of-bjp-candidates-in-siliguri
union-home-minister-organized-a-mega-road-show-in-support-of-bjp-candidates-in-siliguri

केंद्रीय गृहमंत्री ने सिलीगुड़ी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में किया मेगा रोड शो

सिलीगुड़ी, 12 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण से पहले भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान को गति प्रदान करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में उत्तर बंगाल में कई रोड शो एवं जनसभाओं को संबोधित किया है। इसी क्रम में उन्होंने सिलीगुड़ी में भी देर शाम मेगा रोड शो किया। हालांकि यह रोड शो तय समय से घंटों की देर से शुरू हुई पर भाजपा के कार्यकर्ता व समर्थकों में जोश व जुनून देखने को बन रहा था। जय-जय श्री राम के नारों के साथ हिलकार्ट रोड के हासमी चौक से शुरू हुआ रोड शो भारत माता के जयकारे के साथ एयरव्यू मोड़ पहुंचकर समाप्त हुई। वहीं, रोड शो देखने के लिए घरों, दुकानों की छतों पर और बालकनी में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे। इस दौरान शाह ने लोगों का अभिवादन किया। रोड शो में शाह के साथ दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट, भाजपा के सिलीगुड़ी से उम्मीदवार शंकर घोष, डाबग्राम -फुलबाड़ी से उम्मीदवार शिखा चटर्जी, माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी से उम्मीदवार आनंदमय बर्मन और सिलीगुड़ी सांगठनिक अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल भी थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि रोड शो में बड़ी संख्या में लोग आए जो यह दर्शाता है कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में बदलाव लाना चाहती है। उन्होंने कहा कि दो तारीख को विदाई तय है। दीदी की विदाई धूमधाम से कर दो। उसके बाद सिलीगुड़ी में आईटी पार्क, ईएमएस के साथ-साथ इंटरनेशनल हवाई अड्डा भी बन जाएगी। उन्होंने कहा कि मतुआ समाज उनके दिल में बसते है। मैं वादा करता हूं कि बंगाल में भाजपा सरकार असली परिवर्तन लाने में सफल रहेगी। 30 साल लाल को दिया और दस साल दीदी को दिया बंगाल का क्या विकास हुआ? आप सिर्फ अब पांच साल भाजपा को दे दो ''सोनार बांग्ला'' बनाने के लिए। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in