two-women-die-of-black-fungus-in-nbmch
two-women-die-of-black-fungus-in-nbmch

एनबीएमसीएच में ब्लैक फंगस से दो महिला की मौत

सिलीगुड़ी, 02 जून (हि. स.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एनबीएमसीएच) में ब्लैक फंगस से दो महिला की मौत होने की खबर बुधवार को समाने आई है। मरने वालों में एक गाजलडोबा तो दूसरी सिलीगुड़ी के कुलीपाड़ा इलाके की रहने वाली महिला थी। बुधवार को एनबीएमसीएच डीन डॉक्टर संदीप सेनगुप्ता ने दोनों महिलाओं की मौत ब्लैक फंगस से होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी के कुलीपाड़ा निवासी महिला की कुछ दिन पहले उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में सर्जरी हुई थी तब से वह डॉक्टरों की निगरानी में थी। जबकि गाजलडोबा निवासी महिला को सांस लेने में तकलीफ के कारण कोविड वार्ड में रखा गया था। ब्लैक फंगस से संक्रमित दोनों महिलाएं कोरोना संक्रमित थी। बाद में दोनों नेगेटिव भी हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in