two-week-special-training-camp-in-jalpaiguri-to-deal-with-corona
two-week-special-training-camp-in-jalpaiguri-to-deal-with-corona

कोरोना से निपटने के लिए जलपाईगुड़ी में दो सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण शिविर

कोलकाता, 08 (हि.स.)। कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए जलपाईगुड़ी में सोमवार से दो सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। इसके तहत कोलकाता स्थित पीजी अस्पताल के क्रिटिकल मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट्स की एक टीम उत्तर बंगाल के पांच जिला कोरोना अस्पतालों में डॉक्टरों को विशेष क्रिटिकल मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देगी। साथ ही वे सभी को कोरोना प्रोटोकॉल और सरकारी दिशानिर्देशों से अवगत कराएंगे। उत्तर बंगाल के आठ जिलों में कोरोना परिस्थिति काफी चिंताजनक है। वहां नए कोरोना पीड़ितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मृतकों की भी संख्या बढ़ रही है। इस स्थिति में, उत्तर बंगाल के आठ जिलों के लिये राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दो महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं । पहला जलपाईगुड़ी जिले में तीन नए ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण और उत्तर के पांच जिलों में डॉक्टरों को साथ लेकर जलपाईगुड़ी में एक विशेष कोविड क्रिटिकल मैनेजमेंट कैंप का आयोजन करना । इन दो उपायों के माध्यम से, राज्य सरकार उत्तर बंगाल में कोरोना की दूसरी लहर को संभालने की कोशिश कर करेगी। राज्य सरकार द्वारा शुक्रवार रात को जारी की गई कोरोना के आंकड़े बताते है कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 19,216 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इनमें से 2,475 उत्तर बंगाल के निवासी हैं। जबकि राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1 लाख 24 हजार 98 है, तो उत्तर बंगाल में यह संख्या 14 हजार 411 है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 112 लोगों की मौत हुई है, जबकि उत्तर बंगाल में 24 लोगों की मौत हुई है। उत्तरी जिलों में कोरोना की दूसरी लहर के बाद से कोरोना मामलों संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। मरीजों की सेवा के लिए उत्तर बंगाल के सभी कोरोना अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है। अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लाए जा रहे हैं। वहीं सेफ होम को बढ़ाया गया है। लेकिन डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in