two-more-people-died-of-black-fungus-in-north-bengal-medical-college-and-hospital
two-more-people-died-of-black-fungus-in-north-bengal-medical-college-and-hospital

उत्तर बंगाल मेडिकल काॅलेज व अस्पताल में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत

सिलीगुड़ी,19 जून (हि.स.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ब्लैक फंगस से दो और लोगों की मौत हो गई है। इस अस्पताल में ब्लैक फंगस से 25 दिन में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की पहचान जगदीश मलिक (68) और जितेंद्र देव सिंह (33) के रूप में हुई है। बताया गया कि जगदीश मलिक कावाखाली के सुश्रतनगर के रहने वाले हैं, जबकि जितेंद्र देव सिंह माटीगाड़ा के न्यू रंगिया का रहने वाले हैं। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार जगदीश मलिक और जितेंद्र देव सिंह कोरोना संक्रमित थे। दोनों का कुछ समय से मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। इस दौरान ही दोनों ब्लैक फंगस से संक्रमित हो गए। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in