two-amended-bills-passed-in-bengal-assembly
two-amended-bills-passed-in-bengal-assembly

बंगाल विधानसभा में पारित हुए दो संशोधित विधेयक

कोलकाता, 28 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र गुरुवार को दो संशोधित विधेयकों के पारित होने के साथ ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। बुधवार से सत्र की शुरुआत हुई थी। पहले दिन दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी थी। दूसरे दिन गुरुवार को राज्य सरकार ने विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित नेताजी जयंती पर ममता बनर्जी को देखकर जय श्रीराम के नारे बाजी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। उसके बाद केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ बंगाल सरकार ने प्रस्ताव पारित किए हैं। इसके अलावा सदन ने अदालती शुल्क तथा कृषि विश्वविद्यालयों से संबंधित दो संशोधन विधेयकों को मंजूरी दे दी। राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने पश्चिम बंगाल अदालती-शुल्क (अधिनियम) विधेयक, 2021 पेश करते हुए कहा कि इससे इलेक्ट्रॉनिक और गैर इलेक्ट्रॉनिक दोनों माध्यमों से अदालती शुल्क का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने सदन को बताया कि कामकाज को आसान बनाने के लिये संशोधन की जररूत थी। राज्य के कृषि मंत्री आशीष बनर्जी ने पश्चिम बंगाल कृषि विश्वविद्यालय कानून (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया। दोनों ही विधेयकों को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। दूसरे दिन का सत्र बेहद हंगामेदार रहा। सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ विवादित बयान की वजह से माकपा कांग्रेस के विधायकों ने भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया तो कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के समय भाजपा विधायकों ने जय श्रीराम के नारे लगाए। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in