trinamool-snapped-legs-shrubs-and-shoes-in-protest-against-bjp-candidate
trinamool-snapped-legs-shrubs-and-shoes-in-protest-against-bjp-candidate

भाजपा उम्मीदवार के विरोध में तृणमूल ने टांगे झाड़ू और जूते चप्पल

कोलकाता, 08 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर के बीच विरोध की नई-नई रीतियां अपनाई जा रही है।गुरुवार को बीरभूम जिले के लाभपुर इलाके में भाजपा के चुनाव प्रचार के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जूता, चप्पल और झाड़ू टांग कर अपना विरोध जताया। बताया गया कि लाभपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार विधायक विश्वजीत मंडल जब वहां चुनाव प्रचार करने गए तो वहां झाड़ू और जूते-चप्पल टांगे गए थे। मंडल का आरोप है कि उन पर जूते फेंके गए। उम्मीदवार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस ने इस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों के दरवाजे पर जा रहा हूं। यह मेरा प्रजातांत्रिक अधिकार हैं। तृणमूल के बदमाश हमारे सामने जूतों की माला टांग रहे है। उन्होंने कहा कि मैं यह जूता सिर पर रखने के लिए तैयार हूं। लाभपुर के लोग इस पर विचार करेंगे। तृणमूल ने 10 वर्ष में जो काम किया हैं, 02 मई के बाद आपके सिर पर लोगों का जूता पड़ेगा। आपके जूते को सिर पर रख कर अगले पांच साल तक चलने के लिए तैयार हूं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in