trinamool-mla-prabir-ghoshal-resigns-from-two-organizational-posts
trinamool-mla-prabir-ghoshal-resigns-from-two-organizational-posts

तृणमूल विधायक प्रबीर घोषाल ने दो सांगठनिक पदों से दिया इस्तीफा

उत्तरपाड़ा (हुगली), 26 जनवरी (हि. स.)। जिले में तृणमूल कांग्रेस का आंतरिक कलह पिछले कुछ दिनों से लगातार सामने आ रहा है। उत्तरपाड़ा के विधायक प्रबीर घोषाल पहले भी पार्टी के प्रति अपना असंतोष सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर चुके हैं। मंगलवार अपराह्न प्रबीर घोषाल ने कोननगर स्विमिंग क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर मीडिया को यह बताया कि उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के दो सांगठनिक पदों से इस्तीफा दे दिया है। बताते चलें कि प्रबीर घोषाल को हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस की कोर कमेटी में रखा गया था। साथ ही वे हुगली जिले में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता भी थे। लेकिन मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रबीर घोषाल ने यह साफ कर दिया कि उन्होंने हुगली जिला तृणमूल कांग्रेस के इन दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वे तृणमूल कांग्रेस में बने हुए हैं। प्रबीर ने कहा कि वे पार्टी से असंतुष्ट हैं। मंगलवार को हीरालाल पाल कॉलेज, जिसमें प्रबीर घोषाल ने स्वयं पढ़ाई की थी और जिस कॉलेज के गवर्निंग बॉडी के वह सदस्य भी हैं, उस कॉलेज के प्रशासनिक भवन के उद्घाटन के दौरान उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। इसके अलावा एक वर्ष बीतने के बाद भी उनके द्वारा रिकमेंड किए गए कॉलेज के गवर्निंग बॉडी को मान्यता नहीं दी गयी। हालांकि ममता बनर्जी ने स्वयं शिक्षा मंत्री से गवर्निंग बॉडी को मान्यता देने की बात कही थी। प्रबीर घोषाल ने कहा कि उनके खिलाफ उनके दल के ही कुछ लोग साजिश कर रहे हैं। तृणमूल विधायक ने आगे कहा कि अच्छे लोगों को तृणमूल कांग्रेस छोड़कर जाने के लिए दल के ही कुछ लोग बाध्य कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के पूर्व मंत्री राजीव बनर्जी का उदाहरण भी दिया। शुभेंदु अधिकारी के बारे में प्रबीर घोषाल ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी में संगठन तैयार करने की अद्भुत क्षमता है। बहरहाल, "हिन्दुस्थान समाचार" को विशेष सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार प्रबीर घोषाल का भाजपा में जाना लगभग तय है। इस महीने के आखिर तक तृणमूल विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in