पांडुआ में भाजपा सांसद की गाड़ी को घेरकर तृणमूल कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

trinamool-congress-protests-by-encircling-bjp-mp39s-car-in-pandua
trinamool-congress-protests-by-encircling-bjp-mp39s-car-in-pandua

पांडुआ, 10 जून (हि. स.)। गत सात जून को हुगली जिले के पांडुआ ग्रामीण अस्पताल में एक मरीज की मृत्यु के बाद अस्पताल के चिकित्सकों के साथ मारपीट की घटना घटी थी। इस घटना में अस्पताल के चिकित्सक शिव शंकर चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना के विरोध में गत आठ जून को अस्पताल के चिकित्सकों ने हड़ताल कर दी थी। इसके बाद पांडुआ थाने की पुलिस ने मामले के दो आरोपितों शेख अली मौहम्मद और शेख इजरायल को गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को मामले की विस्तृत जानकारी लेने हुगली की भाजपा सासंद लॉकेट चटर्जी को पांडुआ ग्रामीण अस्पताल में जाना था। लेकिन लॉकेट के अस्पताल पहुंचने की खबर सुनकर स्थानीय तृणमूल कार्यकर्ता पांडुआ ग्रामीण अस्पताल के गेट पर इकट्ठा हो गए। अस्पताल के पास भाजपा सांसद की गाड़ी पहुंचते ही मौजूद तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस होने के बावजूद पांडुआ मंडल के भाजपा महासचिव सुदर्शन घोष के साथ तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमके मारपीट की। स्थिति को बिगड़ता देख लॉकेट चटर्जी अस्पताल में नहीं घुसी और अपनी गाड़ी से अन्यत्र रवाना हो गई। वहीं स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता माधव घोष ने बताया कि पिछले तीन वर्षों में लॉकेट चटर्जी इलाके में कहीं भी नहीं दिखी थी। आज वह राजनीति करने अस्पताल आई थीं। इसलिए उन्हें हमने अस्पताल में प्रवेश नहीं करने दिया। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in