trinamool-congress-candidates-did-public-relations
trinamool-congress-candidates-did-public-relations

तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने किया जनसंपर्क

सिलीगुड़ी, 04 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी, डाबग्राम-फुलबाड़ी, फांसीदेवा और माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में पांचवे चरण में 17 अप्रैल को मतदान होना है। अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। रविवार को सिलीगुड़ी विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ओम प्रकाश मिश्रा ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 9 नंबर वार्ड में जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस मौके पर तृणमूल कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने वार्ड में एक जुलूस भी निकाला। इस दौरान ओम प्रकाश मिश्रा ने वाहन पर सवार होकर पूरे वार्ड का चक्कर लगाया। वहीं, डाबग्राम-फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के दो बार के विधायक और तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार गौतम देव ने विधानसभा क्षेत्र के 34 नंबर वार्ड अंतर्गत मोड़ बाजार में जनसंपर्क किया और लोगों की समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर देव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में गौतम देव के अलावा कोई और हैवीवेट नहीं है। इस बार मेरी जीत की हैट्रिक के साथ राज्य में ममता सरकार की भी हैट्रिक होगी। इधर, फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार छोटन किस्कू ने कार्यकर्ताओं के साथ बुढ़ागंज पंचायत के जोरपोखरी और बादलभिट्टा में पदयात्रा कर चुनाव प्रचार किया। इस दौरान छोटन किस्कू ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियों को बताया और वोट देने की अपील किया। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार ने दावा किया है कि विधानसभा क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in