trinamool-complains-to-bjp-accusing-bjp-of-threatening-voters-in-nandigram
trinamool-complains-to-bjp-accusing-bjp-of-threatening-voters-in-nandigram

तृणमूल ने भाजपा पर नंदीग्राम में मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगाते हुए आयोग से की शिकायत

26/03/2021कोलकाता, 26 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण के चुनाव से पहले सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली नंदीग्राम को लेकर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बड़ा दावा किया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि नंदीग्राम इलाके में भारतीय जनता पार्टी ने अपराधियों को संरक्षण दे रखा है और मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग में इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए पश्चिम बंगाल में मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई और कहा कि नंदीग्राम, भगवानपुर और हरिपुर में धमकियां दी जा रही हैं। सांसद डेरेक ओ ब्रायन और काकोली घोष दस्तीदार ने कोलकाता में चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है। दस्तीदार ने यहां कहा कि आपराधिक रिकॉर्ड वाले कई लोग नंदीग्राम, भगवानपुर और हरिपुर में रह रहे हैं। चुनाव आयोग को मतदाताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। तृणमूल ने सोमवार को चुनाव आयोग को पत्र लिखकर नंदीग्राम में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी द्वारा कथित रूप से "अपराधियों को शरण देने" के मुद्दे पर हस्तक्षेप की मांग की। डेरेक ने कहा, "यह हमारी जानकारी में आया है कि नंदीग्राम में भाजपा द्वारा मैदान में उतारे गए उम्मीदवार शुभेंदु अधकारी अपराधियों को शरण दे रहे हैं, जो नंदीग्राम के गैर-निवासी हैं। हम आपसे तत्काल हस्तक्षेप करने और पुलिस द्वारा सीधे कदम उठाने की मांग करते हैं। टीएमसी ने उन चार स्थानों के बारे में भी उल्लेख किया है जहां दावा किया जाता है कि अधिकारी ने असामाजिक तत्वों को शरण दी है। नंदीग्राम पश्चिम बंगाल चुनाव की सबसे हाई-प्रोफाइल प्रतियोगिता का गवाह बनेगा। यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ खड़ी हैं। राज्य में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को शुरू हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in