trinamool-candidates-madan-mitra-and-sujeet-basu-were-prevented-from-entering-the-polling-station
trinamool-candidates-madan-mitra-and-sujeet-basu-were-prevented-from-entering-the-polling-station

तृणमूल उम्मीदवार मदन मित्रा और सुजीत बसु को मतदान केंद्र में प्रवेश से रोका

17/04/2021 कोलकाता, 17 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में शनिवार को हो रहे पांचवें चरण के मतदान के दौरान जगह-जगह टकराव की खबरें आ रही हैं। उत्तर 24 परगना के कमरहटी से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मदन मित्रा को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने से रोका गया है। आरोप है कि वह दल बल के साथ केंद्र के अंदर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। इसे लेकर भाजपा पोलिंग एजेंट और अन्य कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। इसके साथ ही बिधाननगर से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार तथा राज्य के अग्निशमन मंत्री सुजीत बसु को भी मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने से रोका गया है। आरोप है कि वे मतदाताओं को धमकाते हुए आगे बढ़ रहे थे जिसके कारण भाजपा के पोलिंग एजेंट ने उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश करने से बाधा दिया। दावा है कि सेंट्रल फोर्स ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की थी हालांकि इससे संबंधित कोई भी साक्ष्य फिलहाल सामने नहीं आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in