trinamool-again-accuses-central-force-of-firing-commission-says-claims-are-false
trinamool-again-accuses-central-force-of-firing-commission-says-claims-are-false

तृणमूल ने फिर लगाया सेंट्रल फोर्स पर फायरिंग का आरोप, आयोग ने कहा दावे झूठे

कोलकाता, 22 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को हो रहे छठे चरण के मतदान वाले दिन भी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने सेंट्रल फोर्स के जवानों पर फायरिंग के आरोप लगाए हैं। पार्टी ने दावा किया है कि अशोकनगर इलाके में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को लक्ष्यकर केंद्रीय बलों के जवानों ने गोली चलाई। इसमें दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें बारासात के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसकी शिकायत चुनाव आयोग के पास भी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट तलब की थी। अब दोपहर के समय चुनाव आयोग की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसमें साफ किया गया है कि कोई गोली नहीं चली है। इसी तरह उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में भी गोली चलाने का आरोप लगा था। इस मामले में भी चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि गोली चलाने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in