tractor-rally-organized-to-protest-petroleum-prices
tractor-rally-organized-to-protest-petroleum-prices

पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यवृद्धि के विरोध में निकाली गयी ट्रैक्टर रैली

सिलीगुड़ी, 22 फरवरी (हि. स.)। तृणमूल कांग्रेस पार्टी की किसान खेत मजदूर जिला कमेटी के तरफ से खोरीबाड़ी प्रखंड में सोमवार को कृषि बिल तथा पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यवृद्धि के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली गयी। यह ट्रैक्टर रैली पानीटंकी से शुरू हुई और खोरीबाड़ी ब्लाॅक के इलाकों की परिक्रमा किया। रैली में किसान खेत मजदूर के जिलाध्यक्ष छोटण किस्कू, माइनोरिटी जिलाध्यक्ष महीबुल आलम, तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय, प्रखंड अध्यक्ष हीरणम्य राय, प्रखंड युवा अध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। तृणमूल युवा कांग्रेस के प्रखंड चेयरमैन वासुदेव राय ने कहा कि पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस आदि की कीमतों में दिन-प्रतिदिन बेतहाशा वृद्धि हो रही है। इससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। साथ किसानों के विरोध में लाया गया कृषि बिल जनविरोधी है। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार के विरोध में करीब 150 ट्रैक्टरों को लेकर एक रैली निकाली गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in