आज विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

today-prime-minister-narendra-modi-will-participate-in-the-convocation-ceremony-of-visva-bharati-through-virtual-medium
today-prime-minister-narendra-modi-will-participate-in-the-convocation-ceremony-of-visva-bharati-through-virtual-medium

कोलकाता, 19 फरवरी (हि.स.)। आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में खुद को मजबूत करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज वर्चुअल माध्यम से शामिल होने वाले हैं। शुक्रवार को विश्वभारती विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह है जिसमें वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री शामिल हो रहे हैं। वीरभूम जिले में मौजूद इस केंद्रीय शिक्षण संस्थान के कुलाधिपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इसके अलावा केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल और राज्य के राज्यपाल जगदीप धनखड़ इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। दीक्षांत समारोह सुबह 9:30 बजे शुरू होने वाला है जो करीब ढाई घंटे तक चलेगा। इसमें सीमित संख्या में छात्र छात्राओं को उपस्थित होने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 24 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित किया था। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया था लेकिन वह नहीं आई, जिसकी वजह से उनकी आलोचना हुई थी। गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा स्थापित इस प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान के अपमान के आरोप हाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के नेताओं पर लगे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in