three-thousand-applications-for-contesting-elections-in-bengal-on-bjp-ticket
three-thousand-applications-for-contesting-elections-in-bengal-on-bjp-ticket

बंगाल में भाजपा के टिकट पर विधायक चुनाव लड़ने के लिए पड़े हैं तीन हजार आवेदन

कोलकाता, 04 फरवरी (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बने माहौल का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 3000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। प्रदेश भाजपा सूत्रों ने गुरुवार को बताया है कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोगों को आवेदन जमा करने हेतु ड्रॉप बॉक्स पार्टी मुख्यालय में रखवाया था। इसमें गृहिणी से लेकर शिक्षक तक और प्राइवेट नौकरी करने वालों से लेकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों तक ने अपने आवेदन विधायक के रूप में चुनाव लड़ने के लिए डाले हैं। लगभग एक माह पहले कोलकाता के मुरलीधर सेन लेन में स्थित बंगाल भाजपा मुख्यालय में एक ड्रॉप बॉक्स लगाया गया था, जिसमें भाजपा उम्मीदवार बनने के इच्छुक अपने आवेदन पत्र डाल सकते थे। वे बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से किसी पर भी अपनी उम्मीदवारी पेश कर सकते थे। अब राज्य नेतृत्व जमा आवेदन की समीक्षा करेगा। उससे एक डाटा बेस तैयार करेगा कि किस इलाके से ज्यादा लोग चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक हैं और इसे केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया जाएगा। केंद्रीय नेतृत्व इन आवेदन से ही उम्मीदवारों की सूची तय करेगा। इस आवेदन पत्र के माध्यम से भाजपा आम लोगों को चुनाव लड़ने का मौका देना चाह रही है। इसके अतिरिक्त अन्य योग्य लोगों को भी उम्मीदवार बनाया जा सकता है। अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। चुनाव की घोषणा तक ड्रॉप बॉक्स पार्टी कार्यालय में रहेगा। इच्छुक आवेदनकारी आवेदन पत्र में उन्हें अपना नाम, पता व अन्य विवरण दे सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in