तृणमूल छोड़ने की गलती करने वालों को माफ किया जाना चाहिए : फिरहाद हाकिम

those-who-made-the-mistake-of-leaving-trinamool-should-be-forgiven-firhad-hakim
those-who-made-the-mistake-of-leaving-trinamool-should-be-forgiven-firhad-hakim

कोलकाता, 05 जून (हि.स.)। राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम ने तृणमूल छोड़कर भाजपा में जाने वालों की घर वापसी को लेकर आज बड़ा संकेत दिया। उन्होंने कहा कि "मुझे लगता है कि जिन्होंने गलती की है या जिन्हें पश्चाताप है, उन्हें माफ कर दिया जाना चाहिए।" इस संबंध में फिरहाद ने शनिवार को कहा कि यह मेरे निजी विचार हैं। जिन लोगों ने पार्टी में वापसी के लिए आवेदन किया उन्हें माफ़ कर देना सही होगा। लेकिन इस संबंध में पार्टी जो फैसला करेगी, हम सभी को उसका पालन करना होगा। अंतिम फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व करेगा। उन्होंने कहा कि मैं आज गया और कल वापस आ गया। यह एक पार्टी है, कोई मंदिर नहीं है कि जब मर्जी आए और घंटी बजा कर चले जाए। हालांकि, मैं कहूंगा कि जिन्होंने गलत किया है और उन्हें पश्चाताप है, उन्हें माफ कर देना चाहिए। शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई संगठनात्मक बैठक में दलबदलुओं की घर वापसी पर चर्चा हुई है। तृणमूल महिला संगठन की नवनियुक्त अध्यक्ष काकली घोष दस्तीदार ने कहा कि पार्टी में वापसी के लिए पहले ही आवेदन कर चुके सभी दलबदलुओं पर चर्चा हुई। बैठक के बाद काकली ने कहा कि 'अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। बातचीत चल रही है। और चर्चा के बाद इसपर फैसला होगा। उल्लेखनीय है कि राज्य विधानसभा चुनाव के बाद कई दलबदलुओं की अब तृणमूल कांग्रेस में वापसी की संभावनाएं प्रबल हो रही है। इस सूची में कई नेताओं से लेकर पूर्व राज्य मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in