those-who-have-stolen-amfan-relief-material-they-will-not-be-taken-in-bjp-by-any-means-shubhendu-adhikari
those-who-have-stolen-amfan-relief-material-they-will-not-be-taken-in-bjp-by-any-means-shubhendu-adhikari

जिन लोगों ने अम्फान राहत सामग्री चोरी की हैं, उन्हें किसी भी तरह से भाजपा में नहीं लिया जाएगा : शुभेन्दु अधिकारी

कांथी (पूर्व मेदिनीपुर), 17 फरवरी (हि.स.)। बुधवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू हुई। यह परिवर्तन यात्रा जिले के रामनगर विधानसभा से शुरू हुई। इस मौक़े पर विशाल शोभायात्रा निकाली गयी। इसके बाद दक्षिण कांथी के पिछावनी में बानी निकेतन मैदान में एक सभा के बाद शोभायात्रा कांथी के लिए रवाना हुआ। परिवर्तन यात्रा में शुभेन्दु अधिकारी उपस्थित थे उनके साथ राज्य के अन्य भाजपा नेता भी मौजूद थे। यात्रा से पहले छावनी में आयोजिय सभा से शुभेन्दु अधिकारी ने राज्य के खिलाफ कई मुद्दों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सरकार पर अम्फान चक्रवात के राहत सामग्री से लेकर राशन वितरण तक हर चीज में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। तृणमूल नेताओं के लगातार दल बदल करने को लेकर उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अम्फान की राहत सामग्री चोरी की हैं, उन्हें किसी भी तरह से भाजपा में नहीं लिया जाएगा। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर भाजपा को बंगाल की जिम्मेदारी मिली तो लोगों के दुःख दूर हो जाएंगे। शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि चुनाव की घोषणा दो से तीन दिनों में हो सकती है। उंसके बाद आकर राजनीति की बात करूंगा। उन्होंने कहा कि तब तक ऐसा कुछ नहीं कीजिए जिससे भाजपा के दरवाजे 15 मई के बाद बंद हो जाएं। ’उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बदलकर बांग्ला आवास योजना कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा बंगाल में आती है, तो डबल इंजन की सरकार होगी। फिर बंगाल के लोगों को दोनों हाथों से लड्डू दिए जाएंगे। सभा समाप्त होने के बाद पिछावनी से भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत शुरू हुई। यह यात्रा कांथी में समाप्त हुई। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in