there-is-no-problem-from-champdani-in-starting-the-champdani-nawabganj-ferry-service-suresh-mishra
there-is-no-problem-from-champdani-in-starting-the-champdani-nawabganj-ferry-service-suresh-mishra

चांपदानी-नवाबगंज फेरी सेवा शुरू करने में चांपदानी की ओर से नहीं है कोई समस्या : सुरेश मिश्रा

हुगली, 19 फरवरी (हि. स.)। हुगली जिले में स्थित चांपदानी नगरपालिका के प्रशासक सुरेश मिश्रा ने शुक्रवार शाम "हिन्दुस्थान समाचार" से हुई खास बातचीत में बताया कि चांपदानी-नवाबगंज फेरी सेवा को शुरू करने में चांपदानी की ओर से किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। चांपदानी का पलता घाट फेरी सेवा शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन नवाबगंज की ओर वाले फेरी घाट के मरम्मत का काम पूरा न हो पाने के कारण चांपदानी और नवाबगंज के बीच फेरी सेवा अब तक शुरू नहीं की जा सकी है। इससे पहले शुक्रवार पूर्वाह्न पूर्वांचल एकता मंच के एक प्रतिनिधि दल ने चांपदानी-नवाबगंज फेरी सेवा को पुनर्बहाल करने की मांग को लेकर हुगली जिले के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधि दल में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष नीरज सिंह और मनोज कुमार व अन्य शामिल रहे। उल्लेखनीय है कि गत 26 अप्रैल 2018 से ही चांपदानी-नवाबगंज फेरी सेवा बंद है जिसके कारण इस घाट से होकर यात्रा करने वाले हजारों लोगों की यात्रा कई किलोमीटर लंबी हो गई है। साथ ही यात्रा करने वाले लोगों के समय और पैसे का खर्च बढ़ गया है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय/ गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in