There are some people who have gone from one place to another seeing the opportunity: Firhad Hakim
There are some people who have gone from one place to another seeing the opportunity: Firhad Hakim

कुछ लोग हैं जो मौका देखकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले गए हैं : फिरहाद हकीम

कोलकाता, 17 जनवरी (हि. स.)। राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हकीम ने रविवार को नाम लिए बिना तृणमूल कांग्रेस से छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले नेता शुभेन्दु अधिकारी पर हमला बोला। फिरहाद हकीम ने शुभेन्दु अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग हैं जिन्होंने अन्याय किया है। कुछ लोग ऐसे हैं जो मौका देखकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले गए हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। इसकी वजह यह है कि जब ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का गठन किया और कांग्रेस से दूर हो गयी, तो कई बड़े नेता कांग्रेस में ही बने रह गए। अब जबकि बड़े नेता कांग्रेस में ही रह गए इसलिए आज तृणमूल कांग्रेस में हमे मौका मिला है। आज ममता बनर्जी ने एक नेता फिरहाद हकीम है और अरूप विश्वास जैसा नेता को तैयार किया है। उन्होंने कहा कि वह एक नेता बनने के बाद सांसद बनने के लिए कभी भी सभी सिद्धांतों या आदर्शों का त्याग करके सांसद बनने के लालच से आगे दौड़ नहीं लगाए। इसका कारण यह है कि लालच में कुछ पैसे अवश्य कामये जा सकते हैं और लालच से कुछ पद भी मिल सकते हैं। लेकिन आप लोगों का प्यार नहीं पा सकते। आप लोगों का आशीर्वाद प्राप्त नहीं कर सकते। फिरहाद हकीम ने कहा कि हम सीधे-सीधे लिफ्ट से या हेलीकॉप्टर से उरतकर नेता नहीं बन गए हैं। हम सभी दीवार लेखन करके, जगह-जगह पोस्ट लगाकर और कष्ट करके रैली में भाग लेते रहे और फिर जब लोगों ने हमें नेता कहा तो हम नेता बन गए। दूसरी ओर एक बार फिर फिरहाद ने भाजपा को बाहरी कहकर निशाना साधते हुए कहा कि जो बंगाल में रहते है वह बंगाली है। बंगाल में रहने वाला बंगाली है। जो दंगे करवाने के लिए बाहर से आता है वह बाहरी है। जो लोग चंबल से आते हैं, वे बाहरी हैं। जो लोग हिंदुओं को मुसलमानों में विभाजित करते हैं, वे बाहरी हैं। हम बाहरी लोग नहीं हैं, हम यहां के रहने वाले हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in