the-sanctum-sanctorum-of-tarakeswar-temple-opened-after-a-long-wait
the-sanctum-sanctorum-of-tarakeswar-temple-opened-after-a-long-wait

लंबे इंतजार के बाद खुला तारकेश्वर मंदिर का गर्भगृह

हुगली,10 फरवरी (हि.स.)। कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से बंद पड़े तारकेश्वर मंदिर के गर्भगृह को बुधवार से फिर खोल दिया गया। शिवभक्त अब सीधे बाबा तारकनाथ का जलाभिषेक कर सकेंगे। इससे शिवभक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई। दरअसल, कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन में मार्च माह के आखिरी सप्ताह में तारकेश्वर मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी और मंदिर के गर्भगृह भी बंद कर दिया गया था। बाद में अनलॉक प्रक्रिया के तहत मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया था। लेकिन गर्भगृह में भक्तों का प्रवेश वर्जित था। मंदिर प्रबंधन ने गर्भ गृह से मंदिर के बाहरी हिस्से तक एक चोंगा लगाया गया था। इसी चोंगे के सहारे श्रद्धालु बाबा का दर्शन और उनका जलाभिषेक कर रहे थे। अब कोराेना प्रकोप काफी हद तक कम होने पर मंदिर का गर्भगृह भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। भक्त अब शिवमंदिर में बाबा का सीधे जलाभिषेक कर सकेंगे। हालांकि तारकेश्वर मंदिर के गर्भगृह में घुसने के लिए मास्क पहनना और दो गज की दूरी को अभी भी अनिवार्य रखा गया है। मंदिर का गर्भगृह खुल जाने से भक्तों में खुशी की लहर है। हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in