the-riot-of-elephants-is-not-stopping-in-jhargram-guard-injured-in-the-attack
the-riot-of-elephants-is-not-stopping-in-jhargram-guard-injured-in-the-attack

झारग्राम में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, हमले में गार्ड घायल

कोलकाता, 15 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के जंगलमहल इलाके के झाड़ग्राम जिले में हाथियों का तांडव जारी है। झाड़ग्राम प्रखंड के शालबनी इलाके में बोरिया क्षेत्र के निवासी की हाथी के हमले में रविवार को मौत हो गई थी। अब इसी इलाके में हाथी के हमले से वन विभाग का एक गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झाड़ग्राम के अमलाचती हर्बल गार्डन के पास सोमवार को वन विभाग के लोधासुली रेंज में वनरक्षक बुद्धदेव कृपाण पर एक हाथी ने अचानक हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि इलाके के जंगल में चार हाथी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक हाथी अचानक आया और उस पर हमला कर दिया। गंभीर हालत में उसे रेस्क्यू कर झाड़ग्राम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि जंगलमहल और उत्तर बंगाल के चाय बागान के इलाके में प्रायः ही हाथी के हमले की घटना घटती रहती है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in