the-metro-between-dakshineswar-noapada-may-start-next-week
the-metro-between-dakshineswar-noapada-may-start-next-week

अगले हफ्ते शुरू हो सकती है दक्षिणेश्वर-नोआपाड़ा के बीच मेट्रो

कोलकाता, 11 फरवरी (हि. स.)। बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले लोगों को अपने पाले में करने में जुटी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार दक्षिणेश्वर-नोआपाड़ा के बीच अगले हफ्ते ही मेट्रो सेवा शुरू कर सकती है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 18 फरवरी को इसका उद्घाटन कर सकते हैं। मेट्रो सूत्रों के मुताबिक रेलवे सुरक्षा आयुक्त से इस परियोजना को हरी झंडी मिल चुकी है और अब बस ट्रेन चलने का इंतजार है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त शैलेश कुमार पाठक पिछले सप्ताह दो बार इस रूट की लाइनों का मुआयना करके दिल्ली लौटे थे। बुधवार रात को उनकी तरफ से अनुमति दिए जाने की मेट्रो प्रबंधन को सूचना मिली है। दक्षिणेश्वर-नोआपाड़ा मेट्रो का काम लगभग पूरा हो चुका है। हालिया पेश बजट में इसके लिए अतिरिक्त एक करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। सूत्रों ने बताया कि मंजूरी के साथ कई बातों पर ध्यान देने को कहा गया है। इस लाइन पर ट्रेनें चलाने का जिम्मा बेहद दक्ष चालकों को सुपुर्द करने को कहा गया है। प्रति घंटे 80 किलोमीटर तक की रफ्तार से यहां ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। प्लेटफार्म में भी कुछ बदलाव करने को कहा गया है। छह महीने के अंदर ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम को चालू करने को कहा गया है और अगले तीन महीने के अंदर 'डेटा लॉगर' लगाने का काम पूरा करना होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले साल 23 दिसम्बर को इस लाइन पर पहली बार ट्रायल रन हुआ था। उसके बाद कई बार ट्रायल रन किया जा चुका है। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही इस रूट पर सार्वजनिक तौर पर मेट्रो ट्रेनें चलाने की अनुमति दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ ओम प्रकाश/ गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in