the-meteorological-department-has-proved-to-be-blank-people-are-meditating-for-rain
the-meteorological-department-has-proved-to-be-blank-people-are-meditating-for-rain

कोरी साबित हुई मौसम विभाग की भविष्यवाणी, बारिश के लिए तप रहे हैं लोग

कोलकाता, 12 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में बारिश संबंधी मौसम विभाग की भविष्यवाणी कोरी साबित हुई है। अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में ही भीषण गर्मी झेल रहे लोग बेसब्री से इंद्रदेव के बरसने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन बादल छाने के बावजूद बारिश का नामोनिशान नहीं है। इसके अलावा आकाश में बादल छाए रहने के कारण गर्म हवाएं ऊपर नहीं उठ पा रही हैं जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों का दिनभर बुरा हाल रह रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बावजूद बारीश के लिए तरस रहा महानगर पिछले एक सप्ताह से लगातार मौसम विभाग बारीश होने का पूर्वानुमान जारी कर रहा है। लेकिन बारीश नहीं होने के कारण एक बार फिर से तापमान बढ़ता जा रहा है और उमस वाली गर्मी से महानगरवासी परेशान हो रहे हैं। सुबह के समय में आसमान में हल्के बादल आ रहे हैं लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही बादलों का स्थान कड़ी धूप ले रही है। सोमवार को भी मौसम विभाग ने बारीश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। सुबह के समय में हल्के बादल तो छाये रह रहे हैं, लेकिन बारीश की कोई संभावना नहीं बन रही है। इससे पहले रविवार को तेज बारीश और आंधी का पूर्वानुमान जारी किया गया था लेकिन उसके स्थान पर उमस वाली गर्मी से महानगर परेशान रहा। रविवार से पिछले कुछ दिनों की तुलना में तापमान में भी वृद्धि हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह के अन्य दिन अधिकतम तापमान 36-37 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले ही महानगर में मौसम की पहली कालवैशाखी ने दस्तक दी थी। उस समय हुई ओलावृष्टि और आंधी ने मौसम को थोड़ा ठंडा कर दिया था। किन्तु अब एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने और बारीश ना होने के कारण भीषण गर्मी ने एक बार फिर से महानगर में दस्तक देनी शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in