the-influx-of-devotees-was-also-organized-in-the-dakshineswar-temple-on-bangla-new-year
the-influx-of-devotees-was-also-organized-in-the-dakshineswar-temple-on-bangla-new-year

बांग्ला नववर्ष पर दक्षिणेश्वर मंदिर में भी लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता

कोलकाता, 15 अप्रैल (हि. स.)। गुरुवार को राज्य में बांग्ला नववर्ष को काफी जोश के साथ मनाया गया।पिछले वर्ष कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए मार्च माह में ही देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा कर दी गयी थी। इसलिए पिछले वर्ष दक्षिणेश्वर मंदिर के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए बंद थे। किन्तु इस साल अभी तक लॉक डाउन या कर्फ्यू की घोषणा नहीं हुई है, हालांकि राज्य में कोरोना परिस्थिति धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है। इसके बावजूद बांग्ला नववर्ष पर भक्त मंदिरों में पूजा-पाठ करने में व्यस्त हैं। कोरोना के कारण पिछले साल व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया था, लेकिन इस साल ऐसा ना हो इसी मनोकामना के साथ भक्त मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए कतारों में खड़े रहे। हालांकि अन्य वर्षों की तुलना में इस बांग्ला नववर्ष में दक्षिणेश्वर मंदिर परिसर काफी खाली रहा। मंदिर में पूजा करने आने वाले भक्तों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। उनके शरीर का तापमान मापा जा रहा है। किसी भी भक्त को बिना मास्क लगाये मंदिर परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। हालांकि कोरोना के दूसरे लहर की मारक स्थिति को देखकर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं और कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश करने के बाद मास्क खोल देते हुए देखा गया। दक्षिणेश्वर मंदिर परिसर में स्थित मुख्य काली मंदिर के अतिरिक्त अन्य शिवमंदिर व राधाकृष्ण मंदिर में पूजा करने में व्यस्त भक्तों में कोई मास्क लगाना ही भूल जा रहा है तो कोई गले या ठुड्डी पर मास्क लगाकर घूम रहा है। पूजा के लिए कतार में खड़े लोग भी सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं।हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in