the-doors-of-dakshineswar-temple-closed-indefinitely
the-doors-of-dakshineswar-temple-closed-indefinitely

दक्षिणेश्वर मंदिर के कपाट अनिश्चितकाल के लिए बंद

कोलकाता, 17 मई (हि.स.)। राज्य में लॉकडाउन की घोषणा के बाद अब धीरे-धीरे सभी धार्मिक स्थल भी बंद किये जा रहे है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए कालीघाट और तारापीठ मंदिर के बाद अब दक्षिणेश्वर मंदिर के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। दक्षिणेश्वर मंदिर प्रबंधन ने इसे बंद करने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन की घोषणा के बाद से राज्य सरकार ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। राज्य सरकार ने धार्मिक स्थलों पर जमाव होने पर भी रोक लगा दी है। इसलिए कालीघाट स्थित मंदिर के कपाट रविवार से अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। जिसके बाद रविवार शाम को एक बैठक के बाद, दक्षिणेश्वर मंदिर अधिकारियों ने कहा कि मंदिर और मंदिर परिसर के दरवाजे अगली सूचना तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुगंधी/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in