the-alliance-will-not-affect-the-health-of-bjp-dilip-ghosh
the-alliance-will-not-affect-the-health-of-bjp-dilip-ghosh

गठबंधन से नहीं पड़ेगा भाजपा की सेहत पर असर: दिलीप घोष

कोलकाता, 03 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य के चुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), कांग्रेस और इंडियन सेक्यूलर फंट (आईएसएफ) के गठबंधन भाजपा पर कोई असर नहीं पड़ेगा। घोष बुधवार को यहां भाजपा के कोलकाता स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। घोष ने कहा कि बंगाल में कोई चाहे जितना भी गठबंधन बना ले लेकिन इससे भाजपा की सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। पेट्रोल पंप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराने पर प्रतिक्रिया देते हुए घोष ने कहा कि पेट्रोल पंप सरकारी जगह नहीं है। इसीलिए वहां पीएम की तस्वीर से किसी तरह की आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होता है। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश /गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in