temperatures-in-bengal-reach-20-degrees
temperatures-in-bengal-reach-20-degrees

बंगाल में तापमान बढ़कर पहुंचा 20 डिग्री के पार

कोलकाता, 15 फरवरी (हि.स.)। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सप्ताह के शुरुआत में ही पश्चिम बंगाल में ठंड विदा होने की ओर बढ़ चली है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। इस मौसम में सोमवार पहला दिन है जब तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार गया है। वैसे भी फरवरी महीने में सर्दी ने पिछले 10 सालों के सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं। अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किए गए हैं। विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक वातावरण में न्यूनतम आर्द्रता 43 फ़ीसदी और अधिकतम 98 फ़ीसदी है। अगले 24 से 48 घंटे तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं और तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रह सकता है। यानी अब पश्चिम बंगाल से ठंड विदा होने की ओर बढ़ चली है। राजधानी कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा जिले में भी तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि अभी भी उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है जिसकी वजह से ठंड लग रही है लेकिन इस सप्ताह के अंत तक पूरे राज्य में तापमान के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in