temperature-rose-in-early-march-but-fog-covered-metropolis-including-south-bengal
temperature-rose-in-early-march-but-fog-covered-metropolis-including-south-bengal

मार्च की शुरुआत में तापमान तो बढा लेकिन कोहरे से ढंका महानगर समेत दक्षिण बंगाल

कोलकाता, 02 मार्च (हि.स.)। मार्च की शुरुआत में राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में तापमान में बढ़ोतरी तो हो रही है लेकिन फिर से महानगर कोहरे से ढंक रहा है। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही कोहरा छंट जा रहा है और तापमान उसके बाद काफी तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण बंगाल के दो जिलों में बादल गरजना और हल्की बारिश हो सकती है। मार्च के शुरू में ही तापमान ने 35 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू लिया है। पारा ऊपर चढ़ता ही जा रहा है। हालांकि मंगलवार सुबह से ही कोलकाता, उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, नदिया, मुर्शिदाबाद में घना कोहरा छाया रहा। वहीं उत्तर बंगाल के कई जिलों में मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है। दार्जिलिंग, कालिंगपोंग, जलपाईगुड़ी आदि के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। साथ ही पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर में भी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवात तैयार हुआ है। कारण उत्तरभारत से आने वाली ठंडी हवा सीधे दक्षिण बंगाल से होकर बंगाल की खाड़ी तक नहीं पहुंच पा रही है। दक्षिण बंगाल का वातावरण मुख्यतः शुष्क और गर्म है। इस कारण बंगाल की खाड़ी से जलवाष्प दक्षिण बंगाल में प्रवेश नहीं कर पा रहा है। दक्षिण बंगाल में कम जलवाष्प के होने और वातावरण के शुष्क होने के कारण ही कोहरे का प्रकोप एक बार फिर से बढ़ गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी परिस्थिति में दिन चढ़ने के साथ ही तापमान भी बढ़ने लगता है। कोलकाता का तापमान भी 35-36 डिग्री से ऊपर रहने की ही संभावना है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री था जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। सुबह से ही कोहरे का प्रकोप अधिक रहने के कारण दृश्यता भी कम हो गयी थी और एअरपोर्ट पर विमानों का परिचालन करने में भी समस्या हो रही थी। कोलकाता एअरपोर्ट पर दृश्यता 25 मिटर से भी कम हो गया था। एअरपोर्ट सूत्रों के अनुसार कोहरे के प्रभाव के कारण आठ विमानों ने देर से उड़ान भरी। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in